Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू में बस दुर्घटना में 1 की मौत , 17 घायल को...

जम्मू में बस दुर्घटना में 1 की मौत , 17 घायल को किया गया रेस्क्यू

Jammu & Kashmir Bus Accident : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मांडा इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 17 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई है। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

दिल्ली जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त         

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर जा रही यह बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर राहत बचाव दल मौके पर पहुंची। जैसे तैसे रस्सी के माध्यम से खाई से 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया। लेकिन, बस का ड्राइवर बस में ही फंसा हुआ था। चूंकि, गहरी खाई थी। जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में समस्या भी आई। लेकिन, घंटों की मेहनत के बाद बचाव दल को बस से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

17 घायलों को निकाला गया बाहर   

घटना स्थल पर मौजूद एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन हो गया है। 17 घायलों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन, बस ड्राइवर बस में ही था, उसे भी रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। वह मृत पाया गया है। जानकारी देते हुए एसडीआरएफ प्रभारी ओपी शर्मा ने बताया कि, बचाव दल ने चालक को निकालने व बचाने के लिए अथक प्रयास किया। लेकिन, उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः- Bangladesh Crisis: पत्नी के सामने BNP नेता की बेरहमी से हत्या, निकाली दोनों आंखें

कड़ी मशक्कत से ड्राइवर को निकाला गया बाहर  

बता दें कि, जम्मू के मांडा के पास कटरा से दिल्ली जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब तीन-चार घंटों तक बचाव अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार बस चालक को बाहर निकाल लिया गया। बचाव अभियान एनडीआरएफ, दमकल विभाग, जम्मू-कश्मीर पुलिस, यातायात विभाग और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें