Home प्रदेश शीतलहर की चपेट में राजस्थान, चूरू व माउंट आबू में सबसे कम...

शीतलहर की चपेट में राजस्थान, चूरू व माउंट आबू में सबसे कम रहा तापमान

winter winter
winter

जयपुुर: प्रदेश में बार-बार मौसम बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम व ज्यादा होने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। शेखावाटी में बीती रात शीतलहर चलने से तापमान में एक बार फिर गिरावट हो गई। सीकर, चूरू, माउंट आबू सहित अन्य स्थानों पर कोहरा भी छाया रहा। हालांकि, दिन के समय धूप के कारण सर्दी के तेवर नरम रहे।

प्रदेश में सबसे कम तापमान चूरू में 1.5 डिग्री व माउंट आबू में 2 डिग्री मापा गया। वहीं फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रहा। राजधानी जयपुर में सर्दी से राहत रही। रबी की फसल के लिए किसानों को लंबे समय से मावठ होने का इंतजार है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाने और शीतलहर का दौर फिर से शुरू होने से मकर संक्रान्ति पर मौसम सर्द रह सकता है। आगामी दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 12-13 जनवरी को एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए रहने और तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। चौदह जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है।

ये भी पढ़ें..GIS के शुभारम्भ पर बोले PM मोदी, विकसित भारत के निर्माण…

बीती रात अजमेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.3, वनस्थली में 9.9, अलवर में 6, जयपुर में 10.6, पिलानी में 2.5, सीकर में 6, कोटा में 9.6, बूंदी में 11, चित्तौड़गढ़ में 9.4, डबोक में 9.4, बाड़मेर में 12.8, पाली में 9.8, जैसलमेर में 7.5, जोधपुर में 12, फलौदी में 7.8, बीकानेर में 4.6, चूरू में 1.5, श्रीगंगानगर में 5.6, धौलपुर में 7.1, नागौर में 7.1, टोंक में 11.8, बारां में 6.9, डूंगरपुर में 11.2, हनुमानगढ़ में 5, जालौर में 12.8, सिरोही में 8.1, सवाई माधोपुर में 8, फतेहपुर में 2.4, करौली में 6.8, बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने 14 जनवरी से प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। तेरह जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 13 जनवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर और अलवर के लिए घना कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version