छत्तीसगढ़ Featured

मां दंतेश्वरी की दानपेटी से 07.37 लाख नगद व आभूषणों के साथ निकले पत्र

जगदलपुर: बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) जगदलपुर में लगाये गये तीन दान पेटी को शुक्रवार सुबह खोला गया, जिसमें से सात लाख 37 हजार रुपये नकद व आभूषण निकले हैं। इस मौके पर जगदलपुर तहसीलदार पुष्पराज पात्र, लोहण्डीगुड़ा तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार जीवेश शोरी, टेम्पल कमेटी के सदस्य विजय भारत एवं श्रीनिवास मिश्रा, मुख्य पुजारी कृष्ण कुमार पाढ़ी, राजस्व निरीक्षक अंशुमाली वर्मा, टेम्पल कमेटी के लिपिक सिद्धुराम बघेल एवं तहसील कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। दान पेटी से लगभग सात लाख 37 हजार 787 रुपये नकद निकले हैं, साथ ही भक्तों के द्वारा चढ़ाए 3.77 ग्राम सोने और 26.50 ग्राम चांदी के आभूषण भी दान पेटी से निकले।

ये भी पढ़ें..बिहार विधान परिषद चुनावः सभी 7 प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना...

मां दंतेश्वरी (Danteshwari Temple) के प्रति भक्तों की इतनी आस्था है कि वे मां दंतेश्वरी (Danteshwari Temple) को पत्र लिखकर दान पेटी में डालते हैं, इन पत्रों में क्या लिखा है, मंदिर कमेटी उसे गोपनीय रखती है। इससे पहले भी जब-जब दान पेटी खुली है दर्जनों से ज्यादा पत्र मिलते रहे हैं। टेम्पल कमेटी के सचिव एवं तहसीलदार पुष्पराज पात्रा ने बताया कि दान पेटी से सालाना लगभग 08 से 09 लाख रुपये की आवक होती है, लेकिन कोरोना काल में यह आंकड़ा आधा से भी कम हो गया था। विगत 09 महीने बाद खुली दान पेटी से सात लाख 37 हजार 787 रुपये नकद रकम निकली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)