Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़546 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, CRPF ने घेराबंदी कर...

546 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, CRPF ने घेराबंदी कर दबोचा

सुकमाः छतीसगढ़ के सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में दो गांजा तस्करों राजेश राव एवं गजानंद भगत को ट्रक में हुड के अंदर लोहे के जाली बनाकर 546.170 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते हुए रविवार को गिरफ्तार किया गया है। तोंगपाल पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर डीआरजी तोंगपाल थाना के बल एवं CRPF 227 वीं बटालियन की जी कंपनी तोंगपाल के साथ घेराबंदी कर सफेद रंग की टाटा ट्रक वाहान क्रमांक एमएच-26-बीई-8121 से गांजा ले जा रहे दो गांजा तस्करों को धर दबोचा।

ये भी पढ़ें..योगी सरकार के विज्ञापन में कोलकाता मां फ्लाईओवर की तस्वीर, तृणमूल ने लिया निशाने पर

CRPF द्वारा पकड़े गए तस्कर राजेश पिता गौतम राव खड़तकर जाति माहर एवं गजानंद भगत पिता बलीराम जाति माहर साकिन है। इन तस्करों के कब्जे से 546.170 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य पचास लाख रुपये है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल, दुलेश्वर मानिकपुरी, प्रधान आर. आसमन मांझी, फागूराम वट्टी, गयानाथ पटेल, अजय सिन्हा, कल्याण सिंह सोरी, छोटू मौर्य, उमेश मरकाम, गोपनीय सैनिक मुकेश सांवलकर का योगदान रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें