Home अवर्गीकृत होली पर गूजेंगे गुलाल भरे पटाखे, धमाल मचाएगा डोरेमान बम

होली पर गूजेंगे गुलाल भरे पटाखे, धमाल मचाएगा डोरेमान बम

holi

लखनऊः इस बार होली में गुलाल भरे पटाखे गूजेंगे। सीज फायर सिलेंडर, डोरेमोन बम धमाल मचाएंगे। इस बार ड्रेगन व बंदूक के आने से होली खेलने का ट्रेंड भी बदला-बदला दिखेगा।

होली का त्यौहार मात्र दो दिन शेष रह गया है। बाजारों में होली को लेकर दुकानें सजी हुई हैं। रंग-गुलाल के साथ पिचकारियों की भी खरीदारी की जा रही है। बाजार में जगह-जगह दुकानें एवं रंग-गुलाल के साथ पिचकारी भी बदली नजर आ रही है। इस बार होली खेलने का परंपरागत तरीका भी बदला नजर आएगा। रंग की जगह सबसे अधिक धमाल गुलाल मचाएगा। इसके लिए बाजार में तरह-तरह का गुलाल कई रंगों व वैराइटियों में दिख रहा है। आंखों में लगने वाले गुलाल व रंग की जगह सुगंध बिखेरने वाले गुलाल की सबसे अधिक डिमांड है।

कोरोना काल के बाद यह पहली होली है। इसे पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी में लोग लगे हैं। होली को लेकर सबसे अधिक उत्साह बच्चों व युवाओं में है। होली पर बच्चों के बीच सबसे ज्यादा मांग आतिशबाजी वाले गुलाल बम की है। बच्चों को सबसे ज्यादा डोरेमान बम लुभा रहा है। इसमें आग लगते ही यह फूटकर गुलाल बिखेरने लगता है। इस बार बाल्टी में भरकर रंग उड़ाने से बच्चे बचते दिखेंगे। इसकी जगह टैंक पिचकारी, प्रेशर पिचकारी, वाटरगन पिचकारी, स्पाइडरमैन पिचकारियों से रंग की धार निकलेगी।

पिचकारियों से निकलेगी गुलाल की धार

इस बार होली खेलने से डरने की जरूरत नहीं है। रंगों से परहेज करने वालों के लिए सीज फायर सिलेंडर बाजार में उपलब्ध है। इनसे गुलाल की बरसात होगी। दुकानदार मोनू विश्वकर्मा, रिंकू केशरवानी ने बताया कि बाजार में 10 रुपये से लेकर हजार रुपये तक पिचकारी उपलब्ध है। वहीं नई-नई पिचकारियों से इस बार रंग की जगह गुलाल की धार निकलेगी। इनमें कार्टून करेक्टर वाली पिचकारी भी डिमांड में है।

मस्ती का उल्लास, कपड़ों की दुकान पर भीड़ अधिक

होली आते ही रंगों की फुहार, गुलाल की मस्ती का उल्लास जेहन में छा जाता है। उमंग को तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान और खास बना देते हैं। पर्व पर युवक काफी धूम मचाते हैं। हर बीती बातों को भूलकर एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाते हैं। अब होली के कुछ ही दिन बचे हैं। घरों में महिलाएं पापड़, चिप्स बनाने में जुटी हैं। वहीं बाजार में खरीददारी भी शुरू हो गई है। मेहमानों के लिए विभिन्न प्रकार के आइटम खरीदे जा रहें है। बाजार में अधिक भीड़ कपड़ों की दुकान पर है। होली पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ रही। लोग सामान की खरीदारी में लगे रहे। इसके चलते वासलीगंज, घंटाघर, बसनही बाजार, त्रिमोहानी, तेलियागंज, मुकेरी बाजार, टटहाई रोड, इमरती रोड समेत शहर के अन्य स्थानों पर भीड़ की स्थिति बनी रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version