Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहोली खेलने के बाद नहाने गये चार युवक नदी में डूबे, तीन...

होली खेलने के बाद नहाने गये चार युवक नदी में डूबे, तीन की मौत

drowning

सुलतानपुरः जिले के कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट पर होली खेलने के बाद नहाने गए चार युवक नदी के गहरे पानी में डूब गये। जिनमें तीन युवकों की डूब कर मौत हो गयी। तीनों युवकों की लाश को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट के पास बुधवार को होली का रंग खेलकर शाम करीब तीन बजे के आसपास चार युवक नदी पर नहाने पहुंचे थे। एक साथी डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए बारी-बारी से तीन युवक कूदे। चारों नदी में डूब गये। आसपास मौजूद लोगों ने बचाव के लिए गुहार लगाया तो लोग दौड़ पड़े। थोड़े ही समय में नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बुधवार को बताया कि स्थानीय नाविकों ने तत्काल नदी में उतारा गया। इस बीच डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, एसडीएम सदर सीपी पाठक व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, तत्काल एम्बुलेंस भी बुलाई गई। इसके बाद स्थानीय गोताखोरो ने एक एक कर तीन युवकों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानने का मिलेगा अवसर, 12 मार्च से…

मृतकों की पहचान कोतवाली नगर के दरियापुर निवासी अमित राठौर (30) पुत्र राम प्रसाद, नगर बाधमंन्डी निवासी गया प्रसाद (28) पुत्र राम सहाय, कोतवाली के योगीवीर निवासी रुद्र कुमार (18) पुत्र अवनीश के रूप में हुई। वहीं घटना से युवकों के परिवार में कोहराम मच गया। चौथे युवक की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि एक युवक नदी पार कर रहा था उसे बचाने के लिए तीन अन्य युवक कूदे। जिसमें तीन की डूबने से मौत हुई है। लोकल टीम बचे एक युवक की तलाश कर रही है। डीएम ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें