Home छत्तीसगढ़ हम किसानों के साथ खड़े हैं, हर हाल में सरकार खरीदेगी 20...

हम किसानों के साथ खड़े हैं, हर हाल में सरकार खरीदेगी 20 क्विंटल धानः सीएम भूपेश

ram-van-gaman-path

धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में रामायण महोत्सव (Ramayan Mahotsav) में शामिल हुए और 9.61 करोड़ रुपये की लागत से राम वन गमन पर्यटन परिपथ (Ram Van Gaman path) के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं। सरकार हर हाल में किसानों से 20 क्विंटल धान खरीदेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को मुकुंदपुर में आयोजित रामायण महोत्सव में कहा कि चाहे किसानों की बात हो या मजदूरों की, हम सभी के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि माघी पुन्नी मेला कर्णेश्वर महादेव और कुलेश्वर महादेव के पवित्र स्थान से प्रारंभ होता है। जहां-जहां भगवान श्रीराम के चरण पड़े, उन स्थानों को विकसित करने का जिम्मा हमने लिया है। इसकी शुरूआत हमने माता कौशल्या की पावन धरती से की है। राम वन पथ गमन पर्यटन सर्किट (Ram Van Gaman path) के तहत कार्यों का उद्घाटन कर रहे हैं।

कृष्ण कुंज भी तैयार कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भगवान श्री राम की तपोस्थली को विकसित करने के साथ-साथ कृष्ण कुंज भी तैयार कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, सिहावा विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, जीतेन्द्र शुक्ला प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, महापौर विजय देवांगन, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, आनंद पवार, आईजी आरिफ शेख, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, एसपी प्रशांत ठाकुर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..परिवर्तन यात्रा से चुनावी बिगुल फूंकेगी भाजपा, अमित शाह करेंगे शुभारंभ

इन कार्यों का लोकार्पण

भगवान श्री राम की मूर्ति, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलईडी ब्रांडिंग, सप्तऋषि प्रतिमाएं, प्रवेश द्वार, एक कुटिया, पार्किंग, पहुंच मार्ग, पर्यटक सूचना केंद्र, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जन सुविधा केंद्र, नाली, विद्युतीकरण, ओवरहेड वॉटर टैंक, सीढ़ी निर्माण, मॉड्यूलर शॉप, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइनेज, गजीबो, बाउंड्रीवाल, स्थल विकास, गार्ड रूम का उद्घाटन। श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में पर्दा दीवार (भित्तिचित्र सहित), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड का निर्माण, गजीबो, सौंदर्यीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर), आंतरिक पाइपलाइन, श्रृंगी ऋषि आश्रम स्थित हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण, पथों का विकास, जन सुविधा केंद्र सहित विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों (Ram Van Gaman path) का उद्घाटन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version