नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने गांगुली के साथ अपने खेल के दिनों की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं गांगुली। आपको जीवन की सबसे बड़ी खुशियां और कभी न खत्म होने वाले आनंद का उपहार दिया जाए। आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
वहीं, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गांगुली को उनके जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। सहवाग ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया, जिसमें मोटरसाइकल पर ‘दादा’ लिखा है, सहवाग खुद बाइक चला रहे हैं और उनके पीछे गांगुली बैठे हैं। इस मीम को शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, “दादा की गाड़ी में सवार होकर, दादा के साथ ही राइड पर। कुछ ऐसी रही पांच साल दादा के साथ मेरी राइड। आने वाले सालों में आपको अच्छी हेल्थ और खुशियां मिले। हैप्पी बर्थडे दादा।”
बीसीसीआई ने भी अपने अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 2002 में गांगुली के नेतृत्व में वनडे में डेब्यू करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक भावनात्मक संदेश पोस्ट किया।.
Here’s wishing former #TeamIndia captain & current BCCI President @SGanguly99 a very happy birthday. 🎂 👏 pic.twitter.com/PagJYlhpdH
— BCCI (@BCCI) July 8, 2021
यह भी पढ़ेंः-पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के साथ ही तनाव भी कम करती है सौंफ
प्रिंस ऑफ कोलकाता नाम से मशहूर गांगुली ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलने के बाद अपने करियर को समय दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल खेलना जारी रखा, हालांकि उन्होंने 2012 में घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया।