Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसड़क हादसों पर लगेगी लगाम, पुलिस विभाग ने 288 जगहों को किया...

सड़क हादसों पर लगेगी लगाम, पुलिस विभाग ने 288 जगहों को किया चिन्हित… है ये प्लान

पटना: बिहार में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अब सजग नजर आ रही है। पुलिस मुख्यालय राज्य के ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर वहां दिशा निर्देश जारी किए हैं, जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती रही हैं।

बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय की माने तो राज्य में ऐसे 288 स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान की गई है, जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। ब्लैक स्पॉट के रूप में सड़कों पर उन जगहों को चिह्न्ति किया गया है जहां तीन साल में 500 मीटर के दायरे में पांच से अधिक बड़े हादसे हुए हैं, अथवा दस लोगों की मौत हुई है। इसी तरह राज्य में ऐसे 452 स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहां जाम की समस्या बनी रहती हैं। यातायात प्रभाग द्वारा बताया गया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने को पटना, नालन्दा, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। चिन्हित किए गए स्थानों की प्रमंडलवार सूची तैयार कर ली गई है। बताया गया कि दुर्घटना कम करने के उद्देश्य से सोमवार और शुक्रवार को विशेष वहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-उत्तर रेलवे का उप मुख्य अभियंता गिरफ्तार, सीबीआई की छापेमारी में…

एक अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी से सितंबर महीने तक यातायात नियम तोड़ने वालों से 26.63 करोड़ रुपए वसूल किए गए हैं। लगातार नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस भी रद्द करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा इन कार्यों में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए 20 इन्टरसेप्टर वाहन, 17 क्रेन, 30 स्टेटिक स्पीड रडार गन तथा 50 टाटा सुमो गाड़ी खरीदने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है। विभाग का मानना है इन वाहनों के मिलने के बाद कार्य करने में और सहूलियत होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें