लखनऊः यूपी में विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर है। ऐसे में पुलिस आचार संहिता के मद्देनजर प्रदेश भर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी बीच राजधानी लखनऊ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पारा पुलिस ने नहर चौराहे पर चेकिंग के दौरान बीती रात को राजस्थान के एक व्यवसायी की कार से हीरे-सोने चांदी के जेवर और नकदी बरामद की। फिलहाल पुलिस इस मामले में व्यवसायी से पूछताछ कर रही है। इससे पहले पुलिस ने लखनऊ के परिवर्तन चौक पर चेकिंग के दौरान एक कार से 10 लाख रुपये का कैश बरामद किया था।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने कसा तंज, बोले-सुरक्षा के लिए सपा की टोपी ही खतरा
एसीपी आशुतोष कुमार ने मंगलवार को बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम और पारा थाना पुलिस नहर चौराहे पर बीती रात को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार को पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो भारी मात्रा में हीरे, सोने-चांदी के जेवरात मिले। प्रथामिक जांच में कार स्वामी राजस्थान का व्यापारी बताया जा रहा है। वह इन जेवरों के संबंध में अभी तक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पा रहा है। फ्लाइंग स्क्वायड और आयकर विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि विधानसभा चुनाव के लेकर लगातार वाहनों से कैश बरामद हो रहे है। बीती रात ही राजस्थान व्यापारी की कार से जेवर मिले थे।
इससे पहले नाका पुलिस ने 30.05 लाख और ठाकुरगंज पुलिस ने 8.5 लाख रुपये कैश के साथ दो व्यापारियों को पकड़ा था। इसके अलावा लखनऊ के परिवर्तन चौक पर शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार दिखाई दी। शक होने बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो कार के अंदर से 10 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार करके उसे हजरतगंज थाने ले आई। पुलिस ने युवक से रुपये के बारे में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपना नाम मड़ियांव निवासी बच्चू सिंह बताया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)