Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशWeather Update: देहरादून सहित प्रदेश भर में मौसम ने ली करवट, हल्की...

Weather Update: देहरादून सहित प्रदेश भर में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश के आसार

Weather update: देहरादून सहित प्रदेश भर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली। मौसम विभाग ने आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। जिससे पारे में भी गिरावट आने के आसार हैं। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तेज धूप खिलने से बीते कुछ दिनों से तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही थी। इसके बाद मंगलवार देहरादून सहित कई जगहों पर मौसम का मिजाज बदलने लगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं।

देहरादून सहित आसपास के इलाकों में सुबह के समय में धूप दिखाई दी, लेकिन धूप के साथ ठंड का असर भी देखने को मिला। आसमान में बादलों की आंख-मिचौली के साथ हल्की हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। राज्य के ऊंचाई वाले जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ सहित अन्य जगहों पर बर्फबारी और बारिश के आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान  

मौसम विभाग ने एकबार फिर से पूरे प्रदेशभर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 फरवरी को एकबार फिर से प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार है।

ये भी पढ़े..CG: नेशनल हाईवे पर चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से सतही स्तर पर हवा का रुख बदलने लगा है। उत्तराखंड में फरवरी के दूसरे सप्ताह से तापमान बढ़ने लगा है। चटक धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते दिन के साथ अब रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें