Home अवर्गीकृत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता ”दक्ष” का समापन

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता ”दक्ष” का समापन

बेगूसराय, 01 फरवरी (हि.स.)। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बेगूसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल ”दक्ष” प्रतियोगिता के अंतिम दिन गांधी स्टेडियम में एथलेटिक्स (बालक) तथा कुश्ती (बालक) के अंडर-14, 17 तथा 19 वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

एथलेटिक्स खेल के एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, छह सौ मीटर, आठ सौ मीटर,15 सौ मीटर तथा तीन हजार मीटर दौड़, शॉटपूट, डिस्कस, जेवलिन थ्रो, लांग जंप तथा हाई जंप की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। वहीं, कबड्डी (बालक/बालिका) वर्ग का फाइनल मैच भी खेला गया।

इसके बाद विजेता टीम तथा खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर वरीय उप समाहर्ता संजीत कुमार, प्रभाकर कुमार, शशि कुमार, सुनंदा कुमारी एवं शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक निशांत कुमार ने सम्मानित किया। चयनित प्रतिभागी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार ने किया।

जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि अंडर-14 (बालक) के एक सौ मीटर दौड़ में विक्रम कुमार, दो सौ मीटर दौड़ में सत्यम कुमार, चार सौ मीटर दौड़ में गोविंद कुमार एवं छह सौ मीटर दौड़ में मनीष कुमार प्रथम रहे। गोला फेंक में निशांत कुमार, चक्का फेंक में मो. तौकीर, ऊंची कूद में संतोष कुमार तथा लंबी कूद में महादेव राज प्रथम रहे।

अंडर-17 (बालक) के एक सौ मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार, दो सौ मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार, चार सौ मीटर दौड़ में हेमंत राज, आठ सौ मीटर दौड़ में दिलखुश कुमार, 15 सौ मीटर दौड़ में विवेक कुमार एवं तीन हजार मीटर दौड़ में सौरव कुमार प्रथम) रहे। इसी वर्ग के गोला फेंक में हेमंत राज, चक्का फेंक में ईशान कुमार, भाला फेंक में चंद्रमोहन शर्मा, ऊंची कूद में अभिराज भारद्वाज तथा लंबी कूद में अमनप्रीत भारती प्रथम रहे।

कबड्डी अंडर-14 (बालक) में मटिहानी की टीम, कबड्डी अंडर-17 (बालक) वर्ग में मटिहानी की टीम, कबड्डी अंडर-19 (बालक) वर्ग में बरौनी की टीम, कबड्डी अंडर-14 (बालिका) वर्ग में साहेबपुर कमाल की टीम, कबड्डी अंडर-17 (बालिका) बरौनी की टीम तथा कबड्डी अंडर-19 (बालिका) वर्ग में बरौनी की टीम विजेता रही। कुश्ती (बालक ) अंडर-14 के 35 किलो भार में मासूम राजा, 38 किलो भार वर्ग में छत्तीस कुमार, 48 किलो भार वर्ग में मो. शहीद, 52 किलो भार वर्ग में अनीश कुमार तथा कुश्ती अंडर-17 उम्र वर्ग के 41 किलो भार में मो. कुर्बान, 48 किलो भार में मो इस्तियाक, 51 किलो भार में मणिकांत, 60 किलो भार में दिलखुश कुमार, 65 किलो भार में राजा कुमार, 71 किलो भार में विवेक कुमार एवं 80 किलो भार में ऋषिकांत कुमार प्रथम रहे। कुश्ती अंडर-19 वर्ग के 57 किलो भार में समशेर आलम, 65 किलो भार में मो. इस्माइल एवं 70 किलो भार में करण कुमार प्रथम स्थान पर रहे।

Exit mobile version