रायपुरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। बच्चे ऑटो में सवार थे, जिसकी एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गये। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि गंभीर हालत में घायलों को कांकेर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..मरीज की मौत का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, डाॅक्टर ने दायर…
बताया जा रहा है कि पांच बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चे ऑटो से घर जा रहे थे। कांकेर के कोरर थाना क्षेत्र में एक ऑटो व ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो में सवार पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें लगी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)