spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर से पांच स्कूली बच्चों की...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर से पांच स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत

chhattisgarh-accident

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। बच्चे ऑटो में सवार थे, जिसकी एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गये। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि गंभीर हालत में घायलों को कांकेर रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..मरीज की मौत का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, डाॅक्टर ने दायर…

बताया जा रहा है कि पांच बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चे ऑटो से घर जा रहे थे। कांकेर के कोरर थाना क्षेत्र में एक ऑटो व ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो में सवार पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें लगी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें