Home प्रदेश किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन, विधानसभा की सीढ़ियों...

किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन, विधानसभा की सीढ़ियों पर की नारेबाजी

maharashtra-vidhan sabha

मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों की उपज का वाजिब समर्थन मूल्य देने और बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर सोमवार को विधानभवन की सीढ़ियों पर विपक्ष के विधायकों ने राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्ष ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विपक्ष के विधायक प्याज और अंगूर की टोकरी लेकर विधान भवन में पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष अजित पवार और अंबादास दानवे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। आम, काजू का दाम दो, प्याज का दाम दो, कपास का दाम दो… ओलों से पीड़ितों की नुकसान भरपाई दो, या कुर्सी छोड़ो… इड़ा-पीड़ा करें और बलीराजा का राज आए… ईडी का दर्द दूर करो… जैसे नारों से विधान भवन परिसर गूंज उठा।

ये भी पढ़ें..सपा विधायक इरफान सोलंकी की कोर्ट में हुई पेशी, पत्नी ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है। सभी तबको में नाराजगी है। किसानों की फसल बर्बाद हो गई है लेकिन अभी तक पंचनामा भी शुरू नहीं हुआ है। सरकार को तत्काल किसानों की मदद के लिए आगे आना चाहिए लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version