लखनऊः प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है। राज्य के सभी जनपदों में 18 फरवरी को भी फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन की डोज लगायी जायेगी। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मार्च से 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। वहीं प्रदेश में 10 फरवरी से 24 फरवरी तक का फोकस टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कई समूहों की टेस्टिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वहीं प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 105 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 217 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस तरह नए मरीजों की तुलना में दोगुना से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। चौबीस घंटे में कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गई है। संक्रमण लगातर कम होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या 2853 हो गई। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी 98 प्रतिशत से अधिक है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 120346 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं अब तक कुल 29793515 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना के एक्टिव मामलों में से 689 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 255 लोग इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 217 तथा अब तक 590787 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।