Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअभिनेत्री शबाना आजमी हुईं कोरोना संक्रमित, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

अभिनेत्री शबाना आजमी हुईं कोरोना संक्रमित, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मुंबईः दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। इसकी जानकारी खुद शबाना आजमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी है। शबाना आजमी ने लिखा- मैं आज कोरोना संक्रमित हो गई हूँ। इस बात का पता चलते ही मैंने अपने आप को घर पर आइसोलेट कर लिया है। जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए थे मैं उन सभी से अनुरोध करती हूँ कि प्लीज अपना टेस्ट करवाएं।

शबाना आजमी की कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आते ही दिव्या दत्ता, मनीष मल्होत्रा, सोनी राजदान समेत उनके तमाम चाहने वाले उनकी चिंता कर रहे हैं और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं शबाना आजमी की इस पोस्ट पर बोनी कपूर की प्रतिक्रिया सबका ध्यान खींच रही है।

यह भी पढ़ेः सपा ने जारी की 10 प्रत्याशियों की एक और सूची, लखनऊ मध्य से मैदान में उतरेंगे रविदास मेहरोत्रा

बोनी कपूर ने शबाना के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-कृपा करके जावेद साहब से दूर रहें! गौरतलब है, शबाना आजमी से पहले हाल ही में अभिनेत्री काजोल भी कोरोना की चपेट में आई है और ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना ने एक बार फिर से बॉलीवुड में अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें