क्राइम उत्तर प्रदेश

चोरों के हौसले बुलंद! दो घरों से चोरी किया लाखों का सामान, ग्रामीणों में दहशत

stole-goods

सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के लोहारिया ग्राम सभा में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। मुकेश कुमार यादव के घर में अज्ञात चोर छत से चढ़कर जीने के रास्ते घर में प्रवेश कर गये। जिसमें कीमती आभूषण, नकदी समेत लाखों का सामान चोरी हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस जांच में जुटी है।

लाखों की नकदी चोरी

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के लोहरिया ग्राम सभा में बेखौफ चोर रात करीब एक बजे मुकेश यादव के घर की छत पर पीछे से पहुंचे और जीने की तरफ से घर में घुसकर अलमारी, बक्सा, बैग समेत कई सामान चुरा ले गए। साथ ही चोर सोने के आभूषण, अंगूठियां, कंगन, पायल, पायजेब समेत लाखों का सामान और नकदी ले गए। चोरों ने दो सौ मीटर दूर हरिशंकर अग्रहरि के घर को भी निशाना बनाया, जहां से हजारों रुपये का सामान व नकदी उठा ले गए।

दो घरो को बनाया निशाना

वहीं एक दिन पहले मनोज यादव के टेंट हाउस पर भी चोरों ने हाथ साफ किया था। आपको बता दें कि ग्राम अशरफपुर निवासी राजकरन यादव का पुत्र मनोज यादव, जिसकी सैनी चौराहे पर अपनी टेंट हाउस की दुकान है, वह अपने परिवार के साथ रहता है और रात में चोर पड़ोसी के घर में घुस गए और पूरा बक्सा उठा ले गए। दो दिनों में आसपास तीन घरों में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं, सभी पक्षों की ओर से शिकायत दी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-चंदौली सेप्टिक टैंक मामले का सीएम ने लिया संज्ञान, दिए ये निर्देश

मुकेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि चोरी की शिकायत बल्दीराय थाने में दर्ज करायी गयी थी। थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर दी गयी है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जायेगा। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

रिपोर्ट- राजकमल यादव, सुल्तापुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)