Tuesday, June 18, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमहिला पहलवानों के समर्थन में उतरा सर्वखाप पंचायत, सरकार पर साधा निशाना

महिला पहलवानों के समर्थन में उतरा सर्वखाप पंचायत, सरकार पर साधा निशाना

sarvkhap-panchayat

मेरठः मुजफ्फरनगर जनपद के सोरम गांव में महिला पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को सर्वखाप पंचायत में सर्वखाप चौधरियों ने मंच से केंद्र सरकार पर निशाना साधा। चौधरियों ने एक स्वर में कहा कि सरकार ने बेटियों को भी जातियों में बांट दिया है। खिलाड़ियों का कोई धर्म और जाति नहीं होती। बेटियों को न्याय दिलाने के लिए इस लड़ाई को आगे तक लड़ा जाएगा।

मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में गुरुवार को सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत के मंच से खाप चौधरियों ने महिला पहलवानों के मामले में एक स्वर में केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि दिल्ली में पुलिस अफसर अपनी मर्यादा भूल गए हैं। बेटियों को भी जातियों में बांट दिया हैं। जब वह विदेश से मेडल जीतकर लौटी थी तब क्या आपने इनकी जाति पूछी थी। तब ये देश का मान बढ़ाने वाली बेटियां थी। आज पुलिस के सिपाही इन्हीं बेटियों के सिर पर पैर रखकर खड़े हैं। यह बेहद निंदनीय है।

ये भी पढ़ें..सीएम ने किया छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण, रायगढ़ को…

उन्होंने कहा कि सर्वखाप समाज खून की बलि देने के लिए भी तैयार है। बेटियों को आंखें दिखाने वालों की आंखें नोंच ली जायेंगी। केंद्र सरकार को इस मनमानी का खामियाजा 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। पहलवान आंदोलनकारी नहीं है। अब उनके लिए आंदोलन समाज लड़ेगा। महिलाओं का अपमान तिरंगे का अपमान है। हम पूरे देश में जाएंगे। मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान भी सर्वखाप पंचायत में पहुंचे और मंच से महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन दिया। सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने कहा कि इस पंचायत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के खाप चौधरियों ने भाग लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें