क्राइम हरियाणा

पढ़ाई करने गये भारतीय युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या, परिजनों ने की ये मांग

Indian youth

सोनीपतः सोनीपत के एक युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक साल 2022 में एमबीए की पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। परिवार ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से बेटे के शव को भारत लाने की अपील की है।

कनाडा की कंपनी में कर रहा था जॉब

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनीपत के सेक्टर 12 निवासी हरियाणा सरकार के चीनी मिल विभाग से सेवानिवृत्त महावीर अंतिल का छोटा बेटा चिराग अंतिल सितंबर 2022 में एमबीए की पढ़ाई करने के लिए स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकूवर गया था और वहां से उसने एमबीए की डिग्री ली और वहीं रह रहा था। साथ ही एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। शनिवार को कनाडा में अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

बड़े भाई से हुई थी फोन पर बात

चिराग अंतिल के बड़े भाई रोनित ने बताया कि शनिवार सुबह उनकी चिराग से बात हुई थी और उस वक्त वह काफी खुश लग रहे थे लेकिन जब वह अपनी कार में घर से निकले तो अज्ञात लोगों ने उनकी ऑडी कार पर फायरिंग कर दी और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः-ईरान-इजरायल संघर्षः ईरान ने दी अमेरिका को चेतावनी, भारत सहित कई देशों ने की ये अपील

परिवार ने यह जानकारी देने वाले कनाडाई पुलिस कर्मचारी से फोन पर बात की है लेकिन उन्हें इस बारे में और कुछ नहीं बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी हमें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय की गुहार लगा हैं साथ ही शव को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)