क्राइम

कनाडा में भारतीय छात्र चिराग की गोली मारकर हत्या, कार में मिला शव

blog_image_661bd3ce9885e

ओटावाः कनाडा के वैंकूवर के सनसेट इलाके में एक 24 वर्षीय भारतीय छात्र की उसकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार को मामले की जानकारी देते हुए वैंकूवर पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय चिराग एंटिल को इलाके में एक वाहन के अंदर मृत पाया गया।

वैंकूवर पुलिस ने कहा, "लोगों ने गोलियों की आवाज सुनने की सूचना दी जिसके बाद अधिकारियों को ईस्ट 55वें एवेन्यू और मेन स्ट्रीट पर बुलाया गया। 24 वर्षीय चिराग एंटिल को इलाके में एक वाहन के अंदर मृत पाया गया।" पुलिस ने कहा कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है। 

ये भी पढ़ेंः-बोरवेल में गिरे मासूम का 44 घंटे चल रेस्क्यू, नहीं बच पाई जान

जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस एनएसयूआई प्रमुख वरुण चौधरी ने विदेश मंत्रालय को टैग कर छात्र के परिवार को सहायता देने का अनुरोध किया। उन्होंने पोस्ट किया, "कनाडा के वैंकूवर में एक भारतीय छात्र चिराग एंटिल की हत्या के संबंध में तत्काल संज्ञान लें। हम विदेश मंत्रालय से जांच की प्रगति की बारीकी से निगरानी करने का आग्रह करते हैं ताकि न्याय तेजी से दिया जा सके।" उन्होंने मंत्रालय से इस कठिन समय के दौरान मृतक के परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

शव के लिए इस तरह पैसे जुटा रहा परिवार

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चिराग का परिवार उनके शव को वापस लाने के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए पैसे जुटा रहा है। हरियाणा के रहने वाले चिराग के भाई रोमित अंतिल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह हर दिन अपने भाई और बहन से बात करते थे। रोमित ने कहा कि जिस दिन हादसा हुआ उस दिन उनकी चिराग से बात भी हुई थी. सितंबर 2022 में वैंकूवर चले गए चिराग ने यूनिवर्सिटी कनाडा वेस्ट से एमबीए पूरा किया और हाल ही में उन्हें वर्क परमिट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)