मनोरंजन

फिल्म हीरामंडी में सोनाक्षी को लेकर मेकर्स ने उठाया बड़ा जोखिम, सोनाक्षी ने मेकर्स का किया धन्यवाद

sonakshi-sinha

Mumbai: अपने एक दशक से ज्यादा के करियर में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने निडर होकर लीक से हटकर भूमिकाएं निभाई हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माताओं का आभार जताया है कि, उन्होंने उन्हें एक अलग रूप में दिखाने का 'रिस्क' लिया। 

सोनाक्षी ने मेकर्स का जताया आभार 

बता दें, फिल्म 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में अपने तवायफ का किरदार, जिनका नाम फरीदन है, के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि, वास्तव में उनसे मिलकर प्रोजेक्ट पर चर्चा करना, कहानी सुनना और यह देखना कि, उन्होंने मेरे किरदार को कैसे तैयार किया है, ये एक शानदार जर्नी थी।

एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माताओं का आभार जताया है कि, उन्होंने उन्हें एक अलग रूप में दिखाने का 'रिस्क' लिया। 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में अपने तवायफ का किरदार, जिनका नाम फरीदन है, के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने आईएएनएस से कहा, "वास्तव में उनसे मिलना, प्रोजेक्ट पर चर्चा करना, कहानी सुनना और यह देखना कि उन्होंने मेरे किरदार को कैसे तैयार किया है, यह एक शानदार जर्नी थी। यह एक खूबसूरत प्रक्रिया थी।''

ये भी पढ़ें: 61 घंटों बाद फिर से चालू हुआ सोनू सूद का व्हाट्सएप अकाउंट

वहीं जब सोनाक्षी से नेगेटिव रोल निभाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं ऐसे निर्देशक का इंतजार कर रही हूं जो मुझे एक अलग नजरिए से दर्शकों के सामने पेश करे और संजय सर से बेहतर यह काम कौन कर सकता है।" बता दें, 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' शो 1 मई से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)