क्राइम

ATS के हत्थे चढ़े गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के बदमाश, हथियार बरामद

gangster Aman Sahu-gang

रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें मनिंदर कुमार उर्फ मिलावत और राजा अंसारी शामिल हैं। उनके पास से आठ राउंड की एक रिवॉल्वर और विभिन्न प्रकार की 51 गोलियां बरामद की गई हैं।

छापेमारी कर ATS ने दो को दबोचा

एसपी ऋषव झा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के बदमाश राजा अंसारी और मनिंदर कुमार उर्फ मिलावत रामगढ़ के पतरातू आये हैं। इसी सूचना पर एटीएस ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मनिंदर कुमार के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए।

यह भी पढ़ें-पॉक्सो एक्ट में सजा काट रहे कैदी ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एसपी ने बताया कि मनिंदर कुमार से पूछताछ में पता चला कि वह गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के माध्यम से अपराध में प्रयुक्त हथियार और कारतूस इकट्ठा करता था। जेल में बंद अपराधी चंदन साव और अमन साहू के निर्देशानुसार वह चिह्नित अपराधियों को हथियार मुहैया कराता था। साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार वापस कर देते थे।

पुलिस ने कही ये बात

एसपी ने बताया कि राजा अंसारी अमन साहू गिरोह का कुख्यात अपराधी है, जो पूर्व में भी अमन साहू गिरोह के फायरिंग से संबंधित कई घटनाओं में शामिल रहा है। वह पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। राजा अंसारी पर पहले से आठ मामले दर्ज हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)