करियर उत्तराखंड Featured

CGBSE Board Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे घोषित, टॉप थ्री में बेटियों का कब्जा

cgbse-cg- board-10th-12th-result-2024

CGBSE Board Result 2024, रायपुरः छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा (CGBSE) बोर्ड ने गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में जहां जशपुर की सिरमन ने 99.50 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं 12वीं बोर्ड में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 फीसदी अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है।

CGBSE Board Result 2024- टॉपर्स लिस्ट

10वीं बोर्ड में गरियाबंद की होनिशा 98.83 फीसदी के साथ दूसरे और जशपुर के श्रेयांश कुमार 98.33 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप तीन छात्रों में बलौदाबाजार की कोपल एम्बस्ट ने 97 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह बलौदाबाजार की प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस बार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 75.61 फीसदी रहा है, जबकि हायर सेकेंडरी परीक्षा का रिजल्ट इस बार 80.74 फीसदी रहा है।

CGBSE Board Result 2024:  बेटियों ने फिर मारी बाजी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक बोर्ड ने आज बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। वहीं प्रदेश में जशपुर जिला मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों में अग्रणी बनकर उभरा है। 10वीं और 12वीं के टॉप टेन विद्यार्थियों में जशपुर जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

10वीं बोर्ड परीक्षा में जशपुर के सिरमन ने 99.50 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं 12वीं बोर्ड में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 फीसदी अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया है। आपको बता दें कि 10वीं बोर्ड में राज्य के टॉप तीन छात्रों में गरियाबंद की होनिशा 98.83 फीसदी के साथ दूसरे और जशपुर के श्रेयांश कुमार 98.33 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ेंः-आकाशीय बिजली का कहर, एक झटके में 121 भेड़-बकरियों की हो गई मौत

इस बार के परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.61 प्रतिशत रहा। इसमें 79.35 प्रतिशत छात्राएं और 71.12 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इसी तरह 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 80.74 रहा। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.72 प्रतिशत रहा, जबकि 76.91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। 

CGBSE Board Result 2024: 1 -23 मार्च तक आयोजित की गई थी परीक्षा

गौरतलब है कि इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 10 हजार छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 2 लाख 62 हजार छात्र 12वीं कक्षा के हैं और 3 लाख 47 हजार 10वीं कक्षा के हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)