ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति Featured

अखिलेश बोले- भाजपा ने की इत्र कारोबार की दुर्गति, अब देना पड़ेगा जवाब

bjp-on-the-plight-of-perfume-business

लखनऊ: भाजपा शासन के दौरान कन्नौज में इत्र व्यापार और अन्य संबंधित व्यवसायों की दुर्दशा देखकर बहुत दुख हुआ। सपा ने हमेशा ही कन्नौज के लोगों और कारोबार को दुनिया भर में पहचान दिलाने का काम किया है। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहीं।

बीजेपी ने किया सब बर्बाद

उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि सपा ने कन्नौज में परफ्यूम पार्क, मार्केट, मिल्क प्लांट, अस्पताल जैसे कई विकास कार्य किए हैं। एक्सप्रेस-वे से जोड़कर कन्नौज की प्रगति का भी बड़ा रास्ता बनाया गया। भाजपा सरकार इसमें कुछ जोड़ तो नहीं सकी, उल्टा सब कुछ बर्बाद कर दिया।

अखिलेश ने कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि बीजेपी सांसद ने अपने बुरे आचरण और भ्रष्ट आचरण से कन्नौज का नाम खराब किया है, जिसका जवाब जनता बीजेपी के खिलाफ वोट देकर देगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि नई सरकार आएगी और कन्नौज की खुशबू वापस लाएगी।

यह भी पढ़ेंः-UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 10 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, अखिलेश-डिंपल ने डाला वोट

इत्र कारोबारियों से की मुलाकात

गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे थे। जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ घर-घर जाकर जनता से सपा और खुद को कन्नौज सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए वोट करने की अपील की। कन्‍नौज चुनाव प्रचार के दौरान उनकी मुलाकात कन्‍नौज के इत्र व्‍यापारियों और व्‍यवसायियों से हुई। कन्नौज से लौटकर सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने इत्र व्यापारियों और कन्नौज की जनता के लिए ये संदेश लिखा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें  फेसबुक  और  ट्विटर(X)  पर फॉलो करें व हमारे  यूट्यूब  चैनल को भी सब्सक्राइब करें)