हरियाणा

बीजेपी को हरियाणा में लगा बड़ा झटका, सरकार पर आया संकट !

bjp-got-a-big-blow-in-haryana

रोहतकः बीजेपी सरकार को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है। राज्य के तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। इनमें चरखी दादरी विधायक सोमवीर सांगवान, पूंडरी विधायक रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर ने बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दे दिया है। मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की मौजूदगी में तीनों विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। उन्होंने राज्यपाल को समर्थन वापसी का पत्र भी भेजा।

राष्ट्रपति शासन की मांग

प्रेस वार्ता के दौरान चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान, पूंडरी से विधायक रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल ने गोंदर पहुंचकर भाजपा से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की। तीनों विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि विधायकों ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। सही समय पर लिया गया उनका सही निर्णय अवश्य फल देगा। लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। अब जेजेपी और निर्दलियों के समर्थन वापस लेने के बाद बीजेपी सरकार बहुमत खो चुकी है। इसलिए हरियाणा में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाकर विधानसभा चुनाव कराए जाएं।

पूर्व सीएम ने जताया आभार

निर्दलीय विधायकों ने एक सुर में कहा कि जनता बीजेपी को आजमा चुकी है। अब बीजेपी को मौका देने का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी से हर वर्ग दुखी है। किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, सरपंच, नंबरदार सहित हर वर्ग आज आंदोलन कर रहा है। हरियाणा सहित पूरे देश में कांग्रेस के इंडिया गठबंधन की लहर है। ये तीनों गठबंधन को जिताने और बीजेपी की हार सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर पूर्व सीएम हुड्डा ने तीनों विधायकों का उनके समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि विधायकों ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़ेंः-बसपा सुप्रीमो बोलीं- अब काम नहीं आएगी बीजेपी की जुमलेबाजी

प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव होने चाहिए, क्योंकि आज जनता ही नहीं बल्कि बीजेपी को वोट और समर्थन देने वाले लोग भी सरकार की नीतियों से नाखुश हैं। भाजपा नेता और कार्यकर्ता खुद इस सरकार से तंग आ चुके हैं। यही वजह है कि कई लोग बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। पिछले डेढ़ साल में अब तक 40 विधायक, पूर्व विधायक, सांसद और पूर्व सांसदों समेत 100 से ज्यादा बड़े नेता दूसरी पार्टियों से कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)