ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश Featured

Ram Navami 2024: रामलला का हुआ सूर्यतिलक.... अयोध्या में दिख रही अनोखी छटा

blog_image_661f79ff689be

Ram Navami 2024: देशभर में बुधवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही है। इस शुभ अवसर पर मंत्रोच्चराण के साथ प्रभु रामलला का दिव्य सूर्याभिषेक हुआ।  

इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है। अध्यात्म और विज्ञान के इस समन्वय होने वाले सूर्याभिषेक के लिए मंगलवार को भी मध्याह्न अंधेरे में ट्रायल किया गया था। रामनवमी के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। राम मंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ी भी बड़ी संख्या में भक्तों से भर गया है।

Ram Navami 2024: रामलला को पहनाए गए खास वस्त्र

इससे पहले आज सुबह 3:30 बजे से मंदिर के कपाट खुल दिए गए थे। हालांकि सामान्य दिनों में कपाट 6.30 बजे खुलते हैं। रामलला को आज गुलाबी वस्त्र पहनाए गए हैं। जिस पर सूर्य का चिन्ह बना हुआ है। उन्हें सोने के मुकुट, हार आदि से सजाया गया है जो हीरे, पन्ना, माणिक और नीलमणि जैसे रत्नों से जड़े हुए हैं। रामलला की पूजा में गुलाब, कमल, गेंदा, चंपा, चमेली जैसे फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इन फूलों से बने दिव्य हार भी उन्हें पहनाये गये हैं।

ये भी पढ़ेंः-Chaitra Navratri 2024 Day 9: मां सिद्धिदात्री की आराधना से होती है सर्व सिद्धियों की प्राप्ति, जानें मां का स्वरूप और मंत्र' 

भक्त रात 11।30 बजे (20 घंटे) तक दर्शन कर सकेंगे। सुबह कपाट खुलने के बाद रामलला का दूध से अभिषेक किया गया और फिर शृंगार किया गया। इस दौरान श्रद्धालु रामलला के दर्शन भी करते रहे। सुबह पांच बजे मंगला आरती हुई। राम जन्मभूमि परिसर में लंबी लाइनें लगी हुई हैं। राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर बहुत भीड़ होती है।

Ram Navami 2024: अयोध्या में दिख रही अनोखी छटा

राम मंदिर में इस समय अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। आस्था और विज्ञान के संगम से हुआ रामलला का सूर्य अभिषेक. इस दौरान सूर्य की किरणों से रामलला का माथा चमक उठा। 500 साल के इतिहास में पहली बार श्री राम का सूर्य अभिषेक । हुआ है । वहीं रामनवमी पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा, "व्यवस्था पहले ही कर ली गई है. हमने इलाकों को दो सेक्टरों में बांटा है।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)