देश करियर

22 अप्रैल से तीन मई के बीच आयोजित होगी थलसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

agniver

जगदलपुर: भारतीय सेना की अग्निवीर योजना के तहत सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कमांडर संदीप मुरारका ने कहा कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। 

ऑफिशियल साइट पर जारी किए गए एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड भारतीय सेना की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 22 अप्रैल से 03 मई के बीच आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ दो पासपोर्ट आकार के फोटो, मूल फोटो युक्त पहचान पत्र, बॉल प्वाइंट पेन और पारदर्शी पानी की बोतल ले जाना आवश्यक होगा। पहचान पत्र की फोटोकॉपी/स्कैनकॉपी/सॉफ्ट कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें-UP Board Exam Result: 10वीं में 89 और 12वीं में 82 प्रतिशत बच्चे पास, शुभम ने किया टॉप

60 मिनट की होगी ऑनलाइन परीक्षा

कमांडर संदीप मुरारका ने यह भी बताया कि ऑनलाइन परीक्षा 60 मिनट की होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 04 बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवार को केवल एक सही उत्तर चुनना होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन होगी। 

कमांडर संदीप मुरारका ने उम्मीदवारों को ई-प्रवेश पत्र में उल्लिखित रिपोर्टिंग समय पर या उससे पहले अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी। निःशुल्क जानकारी और परामर्श के लिए आप कमांडर संदीप मुरारका और उनकी टीम से नंबर 7089905625 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)