Home खेल Chahal- Dhanashree Divorce: चहल-धनश्री का हुआ तलाक, डेढ़ साल से दोनों रह...

Chahal- Dhanashree Divorce: चहल-धनश्री का हुआ तलाक, डेढ़ साल से दोनों रह रहे थे अलग

Chahal-Dhanashree

Chahal- Dhanashree Divorce: टीम इंडिा के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दावा किया जा रहा है कि बुधवार (20 फरवरी) को मुंबई फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र और धनश्री ने कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद आधिकारिक रूप से अलग होने का फैसला किया।

Chahal- Dhanashree Divorce: 45 मिनट तक हुई काउंसलिंग

खबरों की माने तो बांद्रा फैमिली कोर्ट के एक वकील ने जानकारी दी है कि चहल और धनश्री सुनवाई के दौरान सुबह 11 बजे यहां मौजूद थे। कोर्ट ने उन्हें काउंसलिंग सेशन के लिए भेजा था जहां दोनों को 45 मिनट तक काउंसलिंग भी दी गई। इस दौरान दोनों आपसी सहमति के बाद अलग होने के फैसले पर पहुंचे। रिपोर्ट में बताया गया है कि चहल और धनश्री 18 महीने यानी करीब डेढ़ साल से अलग रह रहे थे। दावा यह भी है कि जज ने कपल से अलग होने की वजह पूछी, जिस पर दोनों ने बताया कि वे कम्पैटिबिलिटी संबंधी मुद्दों के चलते तलाक ले रहे हैं।

Chahal- Dhanashree Divorce: 4 साल बाद हुआ तलाक

खबर है कि जज ने दोनों की तलाक याचिका पर सहमति जताते हुए शाम 4:30 बजे फैसला सुनाया। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से तलाक को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही चहल या धनश्री ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर कोई घोषणा की है। बता दें, युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में डांस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा से लव मैरिज की थी। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान डांस क्लास में प्रैक्टिस करते हुए दोनों करीब आए थे।

Yuzvendra Chahal-Dhanashree

Chahal- Dhanashree Divorce: चहल-धनश्री ने दिए तलाक के साबूत

वहीं, तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री के सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत दे रहे हैं कि उनके अलग होने की अफवाहें सच हैं। गुरुवार को चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने कपल के अलग होने और भगवान का शुक्रिया अदा करने की बात लिखी।

ये भी पढ़ेंः- AFG vs SA: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से दी शिकस्त, रिकेल्टन ने जड़ा शतक

कपल के बीच अलगाव की खबरें तब उठीं, जब धनश्री वर्मा ने साल 2023 में सोशल मीडिया पर अपने नाम से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया। दोनों को साथ में कम ही स्पॉट किया गया, जिससे इन खबरों को और हवा मिली। हालांकि, बाद में युजवेंद्र ने इन अफवाहों का खंडन किया। वहीं, हाल ही में चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, धनश्री के पास अभी भी इंस्टाग्राम पर चहल के साथ तस्वीरें हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version