Home अन्य क्राइम लूटपाट का विरोध करने पर युवक को चाकू गोदा, हालत गंभीर

लूटपाट का विरोध करने पर युवक को चाकू गोदा, हालत गंभीर

नई दिल्ली: पश्चिमी जिला स्थित मोती नगर इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। युवक के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक गहरे चाकू के घाव हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बदमाश युवक का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस लूटपाट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय सोहेल के रूप में हुई है, जो शिव बस्ती (मोती नगर) के निवासी हैं।

घटना उस वक्त हुई जब सोहेल बीती रात (शुक्रवार) कीर्ति नगर स्थित एक निजी कंपनी से काम कर घर लौट रहा था। लेकिन, घर से कुछ दूरी पर ही रेलवे पटरी के पास बदमाशों ने उसे घेर लिया और मोबाइल फोन छीनने लगे। सोहेल के विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके बाद सोहेल खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया और हमलावर मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गये।

यह भी पढ़ेंः-उप मुख्यमंत्री बोले- राज्य में कांग्रेस शासन में हुई सबसे ज्यादा लूट

किसी राहगीर ने सोहेल के खून से लथपथ पड़े होने की जानकारी उसके भाई मोहसीन अकरम को दी। इसके बाद वह घटनास्थल पर आये और घायल भाई को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। अकरम ने बताया कि उसके भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। सोहेल ने पुलिस को बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसपर हमला किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version