Home देश रेल हादसा: मानवता की मिसाल बने ओडिशा के युवा, रक्तदान के...

रेल हादसा: मानवता की मिसाल बने ओडिशा के युवा, रक्तदान के लिए अस्पताल के बाहर उमड़ी भारी भीड़

Odisha train tragedy: Local youths line up in hospitals to donate blood.

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर जिले में विनाशकारी ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों के लिए रक्तदान करने के लिए सैकड़ों स्थानीय युवा अस्पतालों में रक्तदान करने के लिए कतार में खड़े हैं। शुक्रवार शाम को हुई दुर्घटना की खबर फैलते ही बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल और भद्रक में रक्तदान करने के लिए युवाओं की रात भर कतार लगी रही।

ताजा जानकारी के मुताबिक बहनागा स्टेशन के पास हुए भीषण रेल हादसे में 260 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और 900 से ज्यादा के घायल होने की पुष्टि हुई है. दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीटी-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। कतार में खड़े एक युवक ने कहा, ‘हम (करीब 25 स्वयंसेवक) यहां स्वेच्छा से रक्तदान करने बालासोर अस्पताल आए हैं।’ अगर हमारा रक्त किसी की जान बचा सकता है तो इससे बड़ी खुशी कोई हो ही नहीं सकती। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर अस्पताल का दौरा किया व घायल यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने इतने लोगों की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों और प्रशासन को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें-Odisha Train Accident: CM ममता बनर्जी करेंगी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा

पटनायक ने मीडियाकर्मियों से कहा, मैं इस ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं. मैं स्थानीय लोगों और स्थानीय टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लोगों को मलबे से निकालने के लिए रात भर काम किया। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने ऐसे दुखद समय में रक्तदान करने के लिए युवा स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया। जेना ने एक ट्वीट में कहा, “बालासोर में रात भर में 500 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।” वर्तमान में 900 यूनिट स्टॉक में है। इससे दुर्घटना पीड़ितों के इलाज में सहायता मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version