जमीनी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में आगजनी, पांच गिरफ्तार

जलपाईगुड़ीः जलपाईगुड़ी के शुभचानी गांव में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार को युवक की मौत की खबर के बाद आक्रोशित लोगों ने कई घरों में आग लगा दी। दो गुटों के आमने सामने आने पर इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।

बताया गया कि शुभचानी गांव के दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि इलाके के निवासी शरीफुल आलम, शफीउल हक, जावेद अली, अयूब अली और अजीजुल हक लंबे समय से मोजिमुद्दीन की 27 बीघा जमीन पर खेती कर रहे थे। इसी विवाद के चलते गुरुवार रात को दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई। इस झड़प में मोजिमुद्दीन (52) समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रात को ही जलपाईगुड़ी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। मोजिमुद्दीन की हालत गंभीर होने पर उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थान्तरित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः-माकपा नेता बोले अभी खत्म नहीं होगा आंदोलन, अभी पूरा हुआ आधा मकसद

शुक्रवार सुबह मोफिजुद्दीन की मौत हो गई। मोफिजुद्दीन की मौत की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची, स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए इलाके के दस घरों में आग लगा दी है। जिससे स्थिति और उग्र हो गई। बताया गया कि मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए रोका गया। खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति पर नियंत्रण पाया। इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)