दुर्गापुर: दुर्गापुर में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम कृष्णा बड़ाकर, रवि मूर्ति और आनंद पासवान है। शुक्रवार को आरोपितों से पूछताछ में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर के बाहरी इलाके तालतला बस्ती निवासी राहुल पासवान (20) पिछले सप्ताह से लापता था। गुरुवार सुबह उसका शव दुर्गापुर के सी-जोन स्टेट बैंक से सटे जंगल से बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद दुर्गापुर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि मृत युवक के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। तभी दुर्गापुर थाने की पुलिस ने मृत युवक के तीन साथियों कृष्णा विद्याकर, रवि मूर्ति और आनंद पासवान को तालतला इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक चोरी के पैसे बांटने को लेकर हुए विवाद के चलते युवक की उसके साथियों ने हत्या कर दी।पुलिस ने कहा कि राहुल पासवान और उसके तीन साथी कृष्णा विद्याकर, रवि मूर्ति और आनंद पासवान इलाके में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। इसी बीच जब उसके तीन साथियों का राहुल से चोरी के पैसे में हिस्से को लेकर विवाद हो गया तो साथियों ने राहुल की गला दबा कर हत्या कर दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)