Home देश तमिलनाडु में झारखंड के युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों का...

तमिलनाडु में झारखंड के युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों का प्रदर्शन

रांची: तमिलनाडु के कोयंबटूर में करुण्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत झारखंड के बोकारो निवासी समीर कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। समीर के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। गुरुवार को समीर कुमार के शव के साथ उनके परिजनों ने झारखंड में राजभवन के सामने प्रदर्शन किया।

28 वर्षीय समीर बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दातू गांव का रहने वाला था। उन्होंने 14 अगस्त को कोयंबटूर के करुण्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में सहायक प्रोफेसर के रूप में ज्वाइन किया था। उनका शव मंगलवार को संस्थान में उनके कमरे में बेल्ट के सहारे फंदे पर लटका हुआ मिला। समीर के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। वह आत्महत्या नहीं कर सकता। परिजनों के मुताबिक समीर ने सोमवार को संस्थान में वार्डन के पद पर ज्वाइन किया था। समीर इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। इस संबंध में उन्होंने एचओडी से भी बात की थी। एचओडी ने एक माह बाद विभाग बदलने का आश्वासन दिया था।

यह भी पढ़ें-Ranchi: रांची में एंफीबियस एक्सकेवेटर मशीन से हुई तालाब की सफाई

एक दिन पहले हुई थी परिजनों से बात

सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे परिवार के लोगों की उससे बात हुई। इससे पहले शाम को उन्होंने वीडियो कॉलिंग कर अपना कमरा भी दिखाया और बताया कि वह शिफ्ट हो गए हैं। वह हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों की हाजिरी लेने के बाद रात को सोएंगे। परिजनों के मुताबिक घटना का पता तब चला जब वह मंगलवार सुबह 8.30 बजे असेंबली में नहीं पहुंचे। जब संस्थान का स्टाफ उसके कमरे में गया तो वहां ताला लगा मिला। दरवाजा तोड़ने पर समीर का शव फंदे से लटका मिला।

परिजनों ने की जांच की मांग

घटना की सूचना मिलने पर परिजन कोयंबटूर पहुंचे। आज जब उनका शव फ्लाइट से रांची लाया गया तो परिजनों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने राजभवन के सामने रोते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। परिजनों ने इस मामले में एचओडी की भूमिका पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि समीर की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई थी। उन्हें जबरन वार्डन की जिम्मेदारी दी गई थी। संभव है कि इसके लिए उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version