होली के दौरान हुई मारपीट में युवक की गई जान, छह पर मुकदमा, 2 गिरफ्तार

murder-in-maharajganj


murder-in-maharajganj

महाराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में होली के दिन होली खेल रहे युवकों के बीच विवाद हो गया। अबीर लगाने को लेकर हुए विवाद में पहले धक्का-मुक्की हुई फिर मारपीट। इसी बीच एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने 06 आरोपितों में से 02 को हिरासत में ले लिया है।

इधर, मौके पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। श्यामदेउरवा थाने के एसएचओ रामाज्ञा सिंह ने मृतक के परिजनों के तरफ से मिली तहरीर के आधार पर 06 आरोपितों में से 02 को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ हो रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं। शेष आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..नक्सलियों के गढ़ जगदलपुर में होगी सीआरपीएफ की परेड, 75



एसपी ने दी यह जानकारी

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ में पत्रकारों को बताया कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महम्मदा के टोले घडबडुआ में होली के दिन युवकों में विवाद हुआ था। उस वक्त युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इनमें युवक दीपक चौधरी (27 वर्ष) भी शामिल था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)