रोहतकः गांव टिटौली स्थित निजी कंपनी में काम करने वाले एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और मामले में कार्रवाई न होने पर नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को लघु सचिवालय के गेट पर रख कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत की।
परिजनों का कहना है कि कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है, इसलिए कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने परिजनों को उचित जांच का आश्वासन दिया। शनिवार दोपहर को गांव खिड़वाली के काफी संख्या में ग्रामीण एक युवक का शव लेकर लघु सचिवालय के गेट के बाहर पहुंचे और शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। खिडवाली निवासी रामतीर्थ ने बताया कि उसका 24 वर्षीय बेटा नवीन पिछले करीब दो साल से टिटौली गांव में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में इलैक्ट्रिशियन का काम करता था। वह रोजाना की तरह सुबह साढे सात बजे घर से डयूटी पर गया था।
यह भी पढ़ेंः-तीन लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से जीते शत्रुघ्न…
करीब साढ़े 11 बजे कम्पनी से फोन पर सूचना मिली कि नवीन को बिजली का करंट लग गया है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और इस बारे में पता किया। परिजनों ने बताया कि कंपनी के सुपरवाइजर और मैनेजर ने नवीन पर दबाव दिया कि उन्होंने बिजली निगम के उच्च अधिकारियों से बात करके लाइन कटवा दी है, इसलिए ये काम कर दो, लेकिन लाइन चालू होने के कारण नवीन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नवीन की मौत कम्पनी में कार्यरत सुपरवाईजर करमा, मैनेजर राजेश पठानिया और कम्पनी मालिक सिद्धार्थ जैन की लापरवाही से हुई है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कारवाई की मांग की। साथ ही चेताया कि अगर पुलिस प्रशासन ने जल्द इस मामले में कारवाई नहीं की तो वे रोड जाम करने पर मजबूर होगे। पुलिस प्रशासन ने परिजनों को उचित कारवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)