भिवानीः भिवानी में सप्लीमेंट खाने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि ढाणी रायसिंह महोल्ला निवासी 27 वर्षीय निखिल अपने दोस्त चीनू के साथ जिम गया था। वहां से चीनू को कुछ सप्लीमेंट दिए, जिसे खाने के बाद निखिल की तबीयत बिगड़ गई और करीब एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
मृतक के चाचा राकेश गोयल ने बताया कि उसका दोस्त चीनू निखिल को जिम जाने का झांसा देकर फुसलाता था और सप्लीमेंट खिलाता था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जब निखिल को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश गोयल ने कहा कि पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए कि चीनू ने निखिल को ये सप्लीमेंट क्यों दिए और कहां बेचे जाते हैं।
मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि निखिल के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)