Uncategorized

‘घंटी बजाओ सरकार जगाओ’ अभियान के जरिए युवा कांग्रेस पीपीपी की कमियों को करेगी उजागर

PPP
चंडीगढ़: हरियाणा युवा कांग्रेस ने राज्य में परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी को लेकर चल रहे विवाद के बाद सरकार के खिलाफ 'घंटी बजाओ, सरकार जगाओ' अभियान चलाने की घोषणा की है। घण्टी बजाओ सरकार जगाओ अभियान की शुरुआत करते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता डीसी, एडीसी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों में जाएं और पीड़ितों के साथ अधिकारियों के सामने घंटी बजाएं। सरकार को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन काटी गई है, वे वाट्सएप नम्बर पर सूचना भेजें। यूथ कांग्रेस प्रदेश भर से यह डाटा कलेक्ट कर विधानसभा सत्र में सरकार के समक्ष पेश करेगी। यह भी पढ़ें-हाई प्रोफाइल लड़की से मिलवाने के नाम पर BSF जवान से ठगी  उन्होंने कहा कि परिवार परिवार पहचान पत्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था ताकि वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक आदि को एक साथ जोड़ा जा सके। पीपीपी कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने जो सर्वे कराया था, वह केवल संतुष्टि देने वाला और गलत सर्वे था, क्योंकि ज्यादातर सर्वे सिर्फ टेलीफोन के माध्यम से किए गए हैं, जिनमें गरीब परिवारों की आय को हकीकत से ज्यादा दिखाया गया है। इसमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों की आय को भी दिखाया गया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि वर्ष 2011 में बीपीएल कार्ड का मानक एक लाख 80 हजार निर्धारित किया गया था. 12 साल बीत जाने के बाद भी सरकार उसी कसौटी पर काम कर रही है। सरकार अंत्योदय वर्ष मनाने का दावा कर रही है, लेकिन 1 जनवरी 2023 को ही करीब 9 लाख परिवारों के राशन कार्ड काट दिए गए, इसलिए यह अंत्योदय वर्ष नहीं बल्कि प्रदेश के लोगों के लिए काला वर्ष है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)