Home अन्य क्राइम थाने से कुछ दूरी पर युवक की लाठी डंडे से पीट कर...

थाने से कुछ दूरी पर युवक की लाठी डंडे से पीट कर हत्या

मऊः हलधरपुर थाना क्षेत्र के मझौली गाँव में सरेशाम राजमार्ग संख्या 34 पर अपरान्ह पौने पाँच बजे आशीष मद्धेशिया पुत्र घूरहू मद्धेशिया (21 वर्षीय) को कुछ लोगों ने घर से बुलाकर डंडे एवं हथौड़े से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। युवक मझौली गांव का निवासी है। घटना की सूचना कुछ राहगीरों ने महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित थाने पर दिया। इस बीच ग्रामीणों ने घायल युवक को थाने पहुंचाया। किंतु काफी देर तक कोई कारवाई न होता देख तथा घायल की स्थिति बिगड़ती देख परिजन व सहयोगी जिला अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकोंं ने उसे सीएचसी भेज दिया। गंभीर रूप से घायल आशीष की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवा बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आशीष पांच भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद हलधरपुर पुलिस की भूमिका पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कोई मदद समय रहते नहीं की।

युवा पुत्र की मौत का समाचार सुनते ही माता-पिता सहित घर के अन्य सदस्यों के करुण क्रंदन से सभी की आंखें नम हो नम हो गई। मृतक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि थाना मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर हुई इस घटना में पुलिस की शिथिलता देखने को मिली। घटना की सूचना के बाद भी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर नहीं पहुंची। जिससे हमलावर भागने में सफल रहे, साथ ही जब परिजन एवं अन्य लोग घायल अवस्था में आशीष को लेकर थाने पहुंचे तो वहां भी कोई कागजी कार्रवाई नहीं की गई। अंत में कुछ समय बाद परिजन घायल आशीष की बिगड़ती हालत देख स्वयं आशीष को लेकर जिला अस्पताल गए। जहां कागजी कोरम पूर्ति के अभाव में चिकित्सकों ने इलाज करने से मना कर पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वापस भेज दिया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल आशीष की हालत अत्यधिक रक्तस्राव एवं चोट के कारण बिगड़ती गई और अंत में उसने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version