महाराष्ट्र क्राइम

आदित्य ठाकरे को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, सुशांत सिंह का जबरा फैन है आरोपी

Mumbai: Maharashtra Environment Minister Aaditya Thackeray during the 15th edition of the India Business Leader Awards in Mumbai on Feb 28, 2020. (Photo: IANS)

बेंगलुरुः महाराष्ट्र के पर्यटन, पर्यावरण और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान जयसिंह राजपूत के रूप में हुई है। आरोपी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य को फोन किया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का प्रशंसक था। उसने 8 दिसंबर को आदित्य को फोन किया था। जब उसके कॉल का जवाब नहीं मिला तो उसने धमकी भरे मैसेज भेजे।

ये भी पढ़ें..दोस्त की पत्नी से थे अवैध संबंध, बाधा बन रहे पति को उतारा मौत के घाट

मुंबई पुलिस के मुताबिक, आदित्य ठाकरे को धमकी देने के आरोपी का नाम जयसिंह राजपूत है. उसने 8 दिसंबर को मंत्री को फोन किया था। कॉल न मिलने पर उसने मोबाइल से धमकी भरे मैसेज भेजे थे। भेजे गए मैसेज में आरोपी ने लिखा कि तूने सुशांत सिंह राजपूत को मारा, अगला नंबर तेरा होगा। ठाकरे ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी थी।आरोपी को मुंबई साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रांसिट रिमांड पर मुंबई ले जाया गया है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उस पर मानहानि, जान से मारने की धमकी और गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज किया है और उन्होंने आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत भी मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है आदित्य ठाकरे को धमकी भरे मैसेज भेजने वाला आरोपी युवक दिवंगत सुशांत सिंह राज का जबर फैन है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए आदित्य ठाकरे को जिम्मेदार बताते हुए मैसेज भेजकर मारने की धमकी दी थी।

बता दें कि इससे पहले भी आदित्य ठाकरे को कई बार धमकी मिल चुकी है. सितंबर में एक युवक ने भी उन्हें जान से मारने वाला मैसेज भेजा था। मुंबई में रहने वाले आरोपी ने मैसेज में I WILL KILL YOU लिखा था। मैसेज भेजने बाद वह मुंबई से फरार होकर सूरत पहुंच गया। बाद क्राइम ब्रांच के अलर्ट के आधार पर सूरत पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)