नई दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को चाहने वालों की कमी नही हैं। उनकी अदाकारी और टैलेंट के सभी कायल है। लेकिन आजकल सलमान खान अपने एक नये टैलेंट को लेकर काफी चर्चा में हैं। सलमान खान का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कुकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान खान के फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा हैं और वह उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में सलमान खान प्याज का अचार बनाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वह कटे हुए प्याज में एक छोटा चम्मच सौंफ डालते हैं। फिर कलौंजी, प्याज के बीज डाले और फिर उन्होंने स्वादानुसार नमक डाला। आखिर में सलमान ने दो बड़े चम्मच सरसों का तेल डाला। फिर सभी चीजों को अच्छे से मिला लिया और प्याज का अचार तैयार हो गया। सलमान खान ब्लैक टीशर्ट में काफी हैंडशम भी लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेशी शरणार्थियों को लुभानें में जुटी भाजपा, दो दिवसीय दौर पर अमित शाह
इसके अलावा उनकी फ्रेंच कट दाढ़ी उनपर काफी सूट कर रही है। सलमान खान का यह वीडियो अभिनेत्री बीना काक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘किक 2’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ मूवीज में भी अभिनय करेंगे।