प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यूपी में योगी माॅडल ने कोरोना की रफ्तार पर लगायी लगाम, बीते 24 घंटे में मिले 339 नये संक्रमित

corona-2

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। कोरोना महामारी की स्थिति दिन प्रतिदिन नियंत्रण में आ रही है। उत्तर प्रदेश में योगी माॅडल ने कोविड की रफ्तार रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है। यूपी में अब कोरोना के कुल जितने सक्रिय मामले बचे हैं, उससे कहीं ज्यादा संक्रमण हर रोज देश के छोटे-छोटे राज्यों से आ रहे हैं। यूपी में इस समय कोरोना के कुल सक्रिय केस 8,000 हैं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 339 नए केस सामने आए है। जबकि 1,116 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इससे पहले 21 मार्च को एक दिन में 500 से कम केस आये थे।

वर्तमान में 8,101 केस एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 36 लाख 02 हजार 870 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 2 लाख 57 हजार 441 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत रही, जबकि रिकवरी दर 98.2 प्रतिशत हो गई है। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 72 हजार 968 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंःओलंपिक से पहले इटली में ट्रेनिंग कर सकते हैं भारतीय एलीट मुक्केबाज

प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को उप्र में कोरोना की कुल 2.57 लाख जांच हुई, जिसमें से मात्र 339 पॉजिटिव केस मिले। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड पाजिटिविटी की दर गिर कर अब 0.1 प्रतिशत हो चुकी है। अब तक प्रदेश में 2 करोड़ 30 लाख 02 हजार 546 डोज लगाई जा चुकी है। हमें अगले माह से प्रतिदिन 10-12 लाख वैक्सीन डोज लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष तैयारी करनी होगी। कोल्ड चेन को व्यवस्थित रखते हुए इस सम्बंध में सभी जरूरी तैयारी समय से पूरी कर ली जाएं।