Tuesday, December 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनियम विरुद्ध प्रमोशन पाने वालों पर चला योगी सरकार का हंटर, फिर...

नियम विरुद्ध प्रमोशन पाने वालों पर चला योगी सरकार का हंटर, फिर बने चपरासी, चौकीदार व ऑपरेटर

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है। पिछली सरकार में भ्रष्टाचार के चलते सूचना विभाग के चार चपरासी, चौकीदार और ऑपरेटर नियम विरुद्ध पदोन्नति प्राप्त कर अपर जिला सूचना अधिकारी बन गए थे, योगी सरकार ने उन्हें पदावनत कर फिर से मूल पद पर कर दिया है।

प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर द्वारा इस संबंध में जारी आदेश से पता चला कि वर्तमान में बरेली में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह चपरासी के पद पर तैनात थे। इसी तरह फिरोजाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर की नियुक्ति चौकीदार के पद पर, मथुरा के अपर जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार शर्मा सिनेमा आपरेटर और संत रविदास नगर भदोही के अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह भी सिनेमा आपरेटर के पद पर तैनात थे।

सूचना निदेशक के अनुसार इन चारों कर्मचारियों को तीन नवम्बर 2014 में नियम विरुद्ध पदोन्नति देकर अपर जिला सूचना अधिकारी बना दिया गया था। सूचना निदेशक के नये आदेश से इन्हें डिमोट कर फिर से क्रमशः चपरासी, चौकीदार और ऑपरेटर बना दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश के हथियार सप्लाई गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

बता दें कि इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी जिसमें नियम विरुद्घ प्रमोशन होने पर सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद से सभी को डिमोट कर दिया गया है। नियम विरुद्ध प्रमोशन पाने वाले इन अफसरों को चौकीदार, चपरासी, ऑपरेटर और सहायक बना दिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें