UP Cabinet Meeting, लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। इसके अलावा भाजपा प्रदेश संगठन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि ये बदलाव विधानसभा उपचुनाव के बाद हो सकते हैं। सूत्रों की मानो तो यह भी है कि यूपी में सीएम चेहरे में कोई बदलाव नहीं होगा।
इस सियासी उठापटक के बीच सीएम योगी ने बुधवार को मंत्रियों के साथ अहम बैठक की। यह बैठक उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर की। इस बैठक में कई मंत्री शामिल हुए। चुनाव में सीटवार मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन आराम करना होगा।
सीएम योगी ने मंत्रियों को दिए ये निर्देश
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बैठक में विकास परियोजनाओं, बाढ़ की स्थिति आदि पर चर्चा हुई। सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करनी है। इसी वजह से विधानसभा उपचुनाव पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को चुनाव संपन्न होने तक अपने प्रभार वाले क्षेत्र में दो दिन और रात आराम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की ओर से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर समूह को कार्यकर्ताओं से बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने पर होना चाहिए। हर सीट पर तीन मंत्रियों के अलावा संगठन से एक पदाधिकारी को लगाया गया है।
ये भी पढ़ेंः-UP Cabinet Meeting: योगी मंत्रिमंडल में होगा बड़ा फेरबदल, संगठन में भी होंगे बड़े बदलाव
UP Cabinet Meeting: यूपी की इन 10 सीटों पर होना है उपचुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में नौ विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई कटेहरी, करहल, फूलपुर, मिल्कीपुर, मझवां, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर और मीरापुर सीटों के अलावा कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से करहल, कुंदरकी, कटेहरी, मिल्कीपुर और सीसामऊ सीटों पर सपा का कब्जा रहा है। जबकि, फूलपुर, खैर और गाजियाबाद सीटें भाजपा के पास थीं। मीरापुर सीट भाजपा की सहयोगी रालोद और मझवां सीट निषाद पार्टी ने जीती थी।