योगी 2.0 : बीते साल मिट्टी में मिले 21 अपराधी, 700 करोड़ की संपत्ति जब्त

prashant-kumar-adg

prashant-kumar-adg

लखनऊ: योगी 2.0 के एक साल पूरा होने के दौरान यूपी के 21 अपराधियों को मेठभेड़ में ढेर कर दिया गया। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि 16 मार्च 2022 से 15 मार्च 2023 तक मुठभेड़ों में कुल 21 को ढेर करने के साथ ही 1,256 अपराधी घायल हुए। इस दौरान 25 हजार से अधिक के इनामी 3,052 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत 700 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई।

16 मार्च 2022 से 15 मार्च 2023 तक के आकड़े

बीते एक वर्ष के दौरान चिन्हित माफियाओं के विरूद्ध विचाराधीन 28 मुकदमों में प्रभावी पैरवी की गई जिससे 13 माफिया और 21 गुर्गों को सजा दिलाने में मदद मिली। इनमें से दो को फांसी की सजा दिलाने में भी यूपी पुलिस को कामयाबी मिली।

बीते वर्ष कुल 12,513 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

डीजीपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में 12,513 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 3,903 मामले दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि 126 पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर चिन्हित कुल 354 माफियाओं और उनके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 186 मामले दर्ज किये गये और 94 गिरफ्तार किये गये तथा पांच मुठभेड़ में मारे गये। पुलिस ने 138 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर, 61 के खिलाफ गुंडा एक्ट और नौ के खिलाफ रासुका के खिलाफ कार्रवाई की, जबकि 89 की हिस्ट्रीशीट खोली गई। इन कार्रवाइयों के साथ ही गिरोह के सदस्यों और उनके सहयोगियों की 1,849 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।

यह भी पढ़ें-TMC को बुधवार की रैली के लिए सशर्त मिली इजाजत, जानें कोलकाता HC ने क्या…

बीते छह वर्षों में 178 माफियाओं को मुठभेड़ में मार गिराया गया तथा इन मुठभेड़ों के दौरान 15 पुलिसकर्मियों को भी बलिदान देना पड़ा। प्रशांत कुमार ने कहा कि माफियाओं का वर्गीकरण कर उनका साम्राज्य ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने यूपी पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि यूपी पुलिस बिना किसी भेदभाव के अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा यूपी पुलिस की बीते वर्ष उपलब्धि में दो नए पुलिस कमिश्नरेट व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)