योग प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा: मूलचंद शर्मा

पलवलः भारत समेत दुनियाभर में मंगलवार को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में योग दिवस मनाने पहुंचे थे। उन्होंने योग की शुरुआत ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन जैसे आसनों से की। इस अवसर पर कहा कि योग अब वैश्विक पर्व बन गया है। यह पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है। इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला, हथीन विधायक प्रवीण ड़ागर, जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शर्मा ने कहा कि आज योग मानव मात्र को निरोगी जीवन का विश्वास दे रहा है। हम आज सुबह से देख रहे हैं कि योग की तस्वीरें जो कुछ वर्ष पहले आध्यात्मिक केंद्रों पर दिखती थीं, वो आज विश्व के कोने-कोने में दिख रही हैं। ये साझी मानवता की तस्वीरें हैं। यह एक वैश्विक पर्व बन गया है। यह किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं संपूर्ण मानवता के लिए है। उन्होंने कहा- योग जीवन का एक हिस्सा है। योग से मनुष्य का शरीर निरोग रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 21 जून 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में योग दिवस मनाने की घोषणा की और उसके अगले वर्ष वर्ष 2015 में विश्व के 177 देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। आज विश्व के तमाम देशों मे योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

यह भी पढ़ेंः-शिवसेना में बड़ी बगावत? मंत्री एकनाथ शिंदे ने फूंका बगावत का…

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभी लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग से मन कंट्रोल में रहता है। और जिस व्यक्ति का मन कंट्रोल में रहता है उसे किसी तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानी भी नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमारा देश ऋषि और मुनियों का देश है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)