Home उत्तराखंड देहरादून में भीषण गर्मी का कहर, पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बेहाल...

देहरादून में भीषण गर्मी का कहर, पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बेहाल स्थिति

dehradun-heatwave

Dehradun Heatwave: राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। 18 जून तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

इन हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप 

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों की घाटियों में भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है। प्रदेश के शेष जिले भी भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे। इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें-उज्जैन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IPL सटोरिये के घर से निकला करोड़ों का कैश

मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने भी पूर्वानुमान जताया है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, आंधी-तूफान की संभावना है। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

मैदानी इलाकों में भी भीषण गर्मी का प्रकोप

प्रदेश के मैदानी इलाकों में सतही हवाएं तेज (30-40 किमी प्रति घंटा) होने की संभावना है। कुछ इलाकों में भीषण गर्मी की संभावना है। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जारी है। अधिकतम तापमान फिर से ज्यादातर इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। साथ ही गर्म हवाएं भी लोगों को बेहाल कर रही हैं। पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश से राहत मिल रही है। हालांकि, राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क है और धूप खिली हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version