Home मनोरंजन Year Ender 2023: नयनतारा से लेकर आलिया भट्ट तक, इस साल इन...

Year Ender 2023: नयनतारा से लेकर आलिया भट्ट तक, इस साल इन अभिनेत्रियों की फिल्मों ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

Year Ender 2023: साल 2023 को कुछ ही घंटों में हम सब अलविदा कहने वाले हैं। ये साल भारतीय फिल्मों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। कोरोना काल के बाद साल 2023 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। आज हम आपको अपने इस लेख में उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी फिल्में ने ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड कायम किया है। इस लिस्ट में नयनतारा से लेकर आलिया भट्ट का नाम शामिल हैं –

नयनतारा
नयनतारा ने ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी क्वीन है। नयनतारा की इस साल फिल्म जवान रिलीज हुई है जिसमे उनके साथ शाहरूख खान भी नजर आए। उनकी ​इस फिल्म को साउथ के साथ नार्थ के दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। फिल्म ने 643 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ नयनतारा टॉप पर है।

रश्मिका मंदाना
साउथ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली रश्मिका मंदाना की इस साल दो फिल्में एनिमल और वरिसु रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है, रश्मिका मंदाना की दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में 546 करोड़ रुपये की कमाई की और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की इस साल शाहरूख खान के साथ पठान में नजर आई। उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 543 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। बता दें कि पिछले काफी समय से दीपिका इस लिस्ट में टॉप पर थी लेकिन इस बार तीसरे नंबर हैं।

अमीषा पटेल
अमीषा पटेल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, उनकी इस साल फिल्म गदर 2 रिलीज हुई हैं। जिसमे उनके साथ सनी देओल लीड रोल में नजर आए है। अमीषा पटेल की इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 525 करोड़ रुपये अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस से कमाए। जो अपने आप में एक बड़ी बात हैं।

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ की इस साल सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई, वो सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आई। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमाघरों से शानदार 283 करोड़ रुपये कमाए थे।

अदा शर्मा
अभिनेत्री अदा शर्मा ने इस साल इतिहास रच दिया है। उनकी इस साल फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हुई जिसने सिनेमाघरों ने 242 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: अनन्या-आदित्य से लेकर सुहाना-अगस्त्य नंदा तक, इन सेलेब्स के अफेयर की रही पूरे साल चर्चा

कृति सेनॉन
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनॉन की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुई जिसमें गणपत, आदिपुरुष और शहजादा शामिल है। इन तीनों फिल्मों की कुल कमाई 200 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई। इन तीनों फिल्मों ने सिर्फ 176 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

तापसी पन्नू
फिल्म डंकी के चलते आखिरकार अदाकारा तापसी पन्नू इस लिस्ट में शामिल हो सकीं। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है ये फिल्म अभी तक ये मूवी सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 160 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही वो इस लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच गईं।

आलिया भट्ट
इस साल आलिया भट्ट की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई है, वो रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 153 करोड़ रूपए की कमाई की। इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने कई सालों बाद निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version