Home अन्य क्राइम मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दाऊद गिरफ्तार, कर्नाटक से लाया जा...

मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दाऊद गिरफ्तार, कर्नाटक से लाया जा रहा महाराष्ट्र

Yashshree Shinde murder case: मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुंबई पुलिस ने 20 वर्षीय युवती यशश्री शिंदे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी दाऊद शेख को गिरफ्तार कर लिया है। दाऊद को कर्नाटक से महाराष्ट्र लाया जा रहा है। दरअसल, 20 वर्षीय यशश्री शिंदे का शव कुछ दिन पहले नवी मुंबई के एक रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला था। युवती के पिता ने 2019 में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने युवती की हत्या कर दी। उधर भाजपा और हिंदू संगठन इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं।

झाड़ियों से बरामद हुआ था यशाश्री शिंदे का शव

बता दें कि हाल ही में युवती यशाश्री शिंदे का शव उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों से बरामद किया गया। पुलिस का मानना ​​है कि युवती की हत्या दोपहर 3.30 से 4.30 बजे के बीच की गई, जब वह नवी मुंबई स्थित अपने ऑफिस से आधे दिन की छुट्टी पर गई थी। परिजनों ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 2019 में उस व्यक्ति के खिलाफ अपनी बेटी को परेशान करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी।

yashashree-shinde-murder-case

ये भी पढ़ेंः- Love Jihad पर योगी सरकार सख्त, अब दोषी को होगी ताउम्र जेल ! विधानसभा में बिल पेश

यशाश्री के प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह से कुचला

यशाश्री की कमर और पीठ पर चाकू से हमला किया गया और 20 वर्षीय यशश्री का प्राइवेट पार्ट भी बुरी तरह कुचला गया। वह उरण की रहने वाली थी और करीब 25 किलोमीटर दूर बेलापुर में काम करती थी। पुलिस ने बताया कि प्रेम संबंध में गड़बड़ी होने के बाद युवती की हत्या की गई। युवती की हत्या करने के बाद वह फरार था। अब दाऊद की गिरफ्तारी के बाद इस हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version