बीकानेर: पृथ्वी पर उतरे यमराज, कोरोना से बचाव के लिए लोगों को पहनाए मास्क

बीकानेर: लंबे समय से देश मेंं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 2021 नए पॉजिटिव केस सामने आए। अभी तक कोई वैक्सीन न बन पाने के कारण कोरोना से बचाव के उपायों पर ही जोर दिया जा रहा है। इसमें से मास्क का इस्तेमाल कोरोना से बचाव के लिए सबसे कारगर माना जा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में सामाजिक कार्यकर्ता लोगों को मास्क पहनने के लिए लगातार प्ररित कर रहे हैं। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मास्क पहनने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए फेस मास्क जागरूकता प्रदर्शन ‘नो मास्क नो एंट्री’  नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले एक व्यक्ति ने यमराज का वेष धारण कर लोगों को मास्क के प्रति जागरुक किया और मास्क वितरित किए..

बता दें, राजस्थान में बुधवार को  जयपुर में 387, बीकानेर में 293, जोधपुर में 271, अलवर में 126, अजमेर में 109, कोटा में 90, नागौर में 86, चूरू में 82, उदयपुर में 72, भरतपुर में 60, झुंझुनू में 58, पाली में 48, राजसमंद में 45, गंगानगर में 44, सीकर में 39, दौसा और भीलवाड़ा में 27-27, डूंगरपुर में 24, जालौर में 21, सवाई माधोपुर में 19. सिरोही में 18, चित्तौड़गढ़ में 17, टोंक में 12, बारां में 9, करौली में 8, जैसलमेर और बाड़मेर में 6-6, प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ में 5-5, झालावाड़ में 4, धौलपुर में 2, बांसवाड़ा में 1 संक्रमित मिले।

जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 165240 पर पहुंच गया। वहीं, 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर और जोधपुर में 2-2, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, जालौर, झुंझुनू, कोटा, नागौर, पाली और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 1694 पर पहुंच गया।