Home खेल IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहले दिन, स्मिथ और ट्रेविस...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहले दिन, स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच हुई 251 रन की साझेदारी

wtc-final-2023-ind-vs-aus

WTC Final IND vs AUS: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों कुछ खास नहीं कर पाए और कंगारू टीम के सिर्फ तीन विकेट ही गिरा पाए। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 156 गेंद पर 146 रन बनाकर नाबाद हैं। ट्रैविस हेड ने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्के लगाए। वहीं, स्टीव स्मिथ 227 गेंदों पर 95 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की पार्टनरशिप हुई।

हेड और स्मिथ ने निकाला भारतीय गेंदबाजों का धुंआ

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णाय लिया। कप्तान के पहले को सही साबित करेत हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले ही आउट कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी। ख्वाजा विकेटकीपर केएस भरत के हाथों लपके गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रन की पार्टनरशिप हुई।

ये भी पढ़ें..Ashes 2023: मोईन अली ने संन्यास से लिया ‘यू टर्न’, एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में अचानक हुई एंट्री

वॉर्नर 60 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। सिराज की गेंद पर भरत ने उनका कैच लपका। लाबुशेन को लंच के ठीक बाद मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 62 गेंद पर 26 रन ही बना सके। इसके बाद वॉर्नर भी चलते बने। फिर मैदान पर आए स्मिथ ने ट्रैविस हेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की पार्टनरशिप हुई।

ट्रेविस हेड 156 गेंद पर 146 रन बनाकर नाबाद रहे। हेड ने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्के लगाए। वहीं, स्टीव स्मिथ 227 गेंदों पर 95 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ 227 गेंदों पर 95 रन बनाकर नाबाद हैं। अब टीम इंडिया की नजर मैच के दूसरे दिन वापसी करने पर होगी। उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े स्कोर से रोकना होगा।

WTC Final 2023- टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

WTC Final 2023- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version